मेरा जूता है जापानी Mera Joota Hai Japani Hindi lyrics – Shree 420 | Mukesh



Song Title : Mera Joota Hai Japani
Movie: Shree 420 (1955)
Singer: Mukesh
Lyrics: Shailendra
Music: Shankar-Jaikishan
Music Label: T-Series


Song Lyrics in Hindi

मेरा जूता है जापानी
ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी
ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर
अपना सीना ताने, अपना सीना ताने
मंजिल कहाँ, कहाँ रुकना है
उपरवाला जाने, उपरवाला जाने

बढ़ते जाए हम सैलानी
जैसे एक दरिया तूफानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

मेरा जूता है जापानी
ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

ऊपर-नीचे नीचे-ऊपर
लहर चले जीवन की, लहर चले जीवन की
नादान है जो बैठ किनारे, पूछे राह वतन की
पूछे राह वतन की

चलना जीवन की कहानी
रुकना मौत की निशानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

मेरा जूता है जापानी
ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

होंगे राजे राजकुंवर हम
बिगडे दिल शहज़ादे, बिगडे दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें
जब जब करें इरादे, जब जब करें इरादे

सूरत है जानी पहचानी
दुनिया वालों को हैरानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

मेरा जूता है जापानी
ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

मुकेश के और गाने देखें

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles